मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हुआ ब्लेड से हमला: पुलिस गलत ठहराई हमले की बात
योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की गई। ये हमला नामांकन के लिए जाते समय उनपर हुआ।
फिलहाल वो सुरक्षित है। हमलावर को पकड़ लिया गया, उसके पास से सल्फास की गोलियां मिली।
प्रयागराज में शहर पश्चिमी सीट से सिद्धार्थ नाथ सिंह बीजेपी के प्रत्याशी हैं। वो गुरुवार को नामांकन के लिए निकले थे।
इसके लिए वो मुंडेरा स्थित कार्यालय से निकले और धूमनगंज इलाके में भीड़ से हिमांशु नाम का युवक निकलकर उनके पास जा पहुंच गया।
आपको बता दे कि उसने ब्लेड से हमला करने की कोशिश की। समय रहते हमलावर को मौजूदा कार्यकर्ताओ ने दबोच लिया।
उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने हमले की बात को गलत ठहराया है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया, 'एक सिरफिरा युवक सल्फास का पैकेट लेकर वहां पहुंचा था। युवक ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उसका काम नहीं किया। उसने ब्लेड से सल्फास का पैकेट फाड़ दिया और गोली खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी। इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। हमले की बात गलत है।'
सिरफिरे युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News